top of page
Search

कश्मीर की औरत

  • vitastavimarsh1
  • Apr 27
  • 2 min read

-आशमा कौल

कश्मीर में सिर्फ

सुंदरता और आतंक नहीं

कश्मीर में रहती हैं

लड़कियाँ और औरतें भी

वे लड़कियाँ जिनकी नीली आँखों में बसा था

खुशनुमा सपनों का संसार

जो मन ही मन

गुनगुनाती थी प्यार के गीत

महकती वादियों में

मतवाली धुनों पर

कश्मीरी औरतें जो

पका रही हैं हरा साग खुद ज़र्द होकर

लेकिन उनका दुःख

कोई जान नहीं पाता

उनकी खूबसूरती लगने नहीं देती

पता उनके दर्द का

आँसुओं को छिपाती

अपने फेरन के बाज़ू से

और लगी रहती सुबह शाम

अपने काम में

 

कश्मीर की औरतें, औरतें हैं

हिन्दू-मुस्लिम नहीं

उनका दु:ख बड़ा है

गीता के श्लोकों और कुरान

की आयतों से

वे एक-दूसरे का दर्द समझती हैं

पंडित औरत ने देखा है

सीने पर गोली खाते

अपने निर्दोष बच्चे को

मुस्लिम औरत भी पीटती है छाती अपनी

जब जेहादी ले जाते हैं जबरन

उसके मासूम बच्चे को

 

कश्मीर में सिर्फ सुंदरता और आतंक नहीं

कश्मीर में रहती हैं लड़कियाँ और औरतें भी

 

औरतें बँटना नहीं चाहती

धर्म के खेमों में

पर बाँट दिया जाता है उन्हें

उन्हें आती है याद

पुरानी बातें मुलाकातें

जब वे मिल कर गाती थीं, करती थीं  रोफ़

खिलखिलाती थी

शिवरात्रि और ईद के त्योहारों पर

केसर वाले कहवे की खुशबू

जब फ़ैल जाती थी

उनके आँगनों में

सुहाग गीत गाए जाते थे

और मनाई जाती थी

मिलकर जश्न से

हर खुशी परिवार की

बादाम वाली फिरनी के संग

अब पंडित औरतें

सुखा कर आँसूओं को

पहुँच गई हैं

जम्मू के जगति कैम्प में

अपने परिवारों के संग और

पीछे रह गई हैं

उनकी मुस्लिम सहेलियाँ

जिनके साथ बांटा था उन्होंने

हर सुख-दुःख जीवन का

उनका यह दर्द

कुछ आतंकी पुरुष नहीं समझ पाते

वे तो अपने मज़हब के

नशे में चूर

नहीं समझना चाहते

अपनी औरतों का दर्द

नहीं देखना चाहते उनकी आँखों के आँसू

वे सिर्फ ज़िंदाबाद के नारे

लगाना जानते हैं

वे भूल चुके हैं

मीर और ललदैद के वाख

वे नहीं जानते बच्चे के बिछुड़ने पर

माँ की नाभि और स्तनों में

कैसा दर्द होता है

वे उन औरतों का दर्द भी नहीं

समझना चाहते

जिनके सुहाग को लील गया है

यह जिहादी आतंकवाद

 

कश्मीर में सिर्फ सुंदरता और आतंक नहीं

कश्मीर में रहती हैं लड़कियाँ और औरतें भी

 

जगति कैम्प में रहती

पंडित औरतों के आँसू और

कश्मीर में मुस्लिम औरतों के आँसू का

रूप रंग एक-सा है

वे दूर ज़रूर हैं लेकिन

दर्द के धागे से जुड़ी हुई हैं

औरतें एक-दूसरे का

दुःख समझती हैं क्योंकि

जुड़े रहते हैं उनके मन के तार

आपस में

कश्मीरी लड़की की

नीली आँखों में

अब नहीं आते सुन्दर सपने

सहम जाती है वह सपनों में भी

गोलियों की आवाज़ सुन और उसकी माँ

छिपा लेती है उसको

अपने दुपट्टे में और फुसफुसाती है

उसके कान में कि

वह उसकी और कश्मीर की खूबसूरती पर

लगने नहीं देगी

इस आतंक का ग्रहण…

पता: आशमा कौल , 2665/16

एस. पी. रोड, फरीदाबाद- 121002, हरियाणा


मोबाईल नंबर  9868109905

 
 
 

Recent Posts

See All
दुःख मेरा सहोदर भाई है

ललन चतुर्वेदी वह मेरे जन्म के ठीक अगले पल में पैदा हुआ उसे देख मैं रो पड़ा उसके जन्म से बेखबर आसपास खड़ी स्त्रियों ने हँसकर मेरा...

 
 
 
पुरुष कंजूस होते हैं

- डॉ. रंजना जायसवाल पुरुष कंजूस होते हैं सही सुना आपने पुरुष कंजूस होते हैं खर्च नहीं करते वो यूँ ही बेवजह अपने आँसुओं को क्योंकि उन्हें...

 
 
 
तलाशी (लघुकथा)

फोज़िया शेख़ २५ जनवरी की सर्द रात थी। लगभग नौ सवा नौ का समय हो रहा था। अमी, अबू, दादी अमी और घर की तीन बच्चियां सोने की तैयारी कर ही रहे थे...

 
 
 

Comments


 

        वितस्ता विमर्श 

9682 5934 08

खानागुंड, आरीपल

पुलवामा, जम्मू व कश्मीर 

​192123

  • Facebook
  • Instagram
  • X
  • TikTok
bottom of page